Friday, 3 November 2023

सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan )

बिताई है हर रात जागकर,
राम जाने वो कितनी रातें चैन से सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
*     *        *         *        *

माँ अपने बेटे को सीने से लगाती हुई
सच्चे प्यार की पहचान (sachhe pyar ki pahchan )


ये रिश्ता है अनमोल बहुत,
अनमोल हैं इसकी यादें,
माँ के जैसा कोई प्यार करे,
जग में दुसरा कोई ऐसा हो तो हमे बता दे,
चारो और फैला है इस जग में उजाला,
तुम हो मेरे जीवन की एक प्रेरणा,
दया की तुम हो एक मूरत,
तुम्हारे दिल में भरी करूणा है माँ,
देखकर मेरी खुशियों को ,
मुस्कराती है मंद-मंद माँ,
मेरे चेहरे पर देखकर लकीरें तनाव की,
सब-कुछ जान लेती है,
करके बंद आँखें माँ,
माँ क्षमावान,माँ दयावान,
माँ दे जीवनदान,माँ तुम हो महान,
कभी प्यार से तुं गले लगाए,
कभी तुमने मेरी याद में आँखें भिगोई हैं,
बिताई है हर रात जागकर,
राम जाने वो कितनी रातें चैन से सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
*       *       *         *        *
कंई बार माँ मुझे युं लगे,
हमारा जन्म -जन्म का नाता है,
माँ एक तेरे प्यार के आगे,
मुझे कुछ और समझ नहीं आता है,
मैं क्या मांगू ईश्वर से और,
बिन मांगे माँ तुम्हारा प्यार मिला,
तुम्हारी कोख से जन्म लेकर,
मुझे एक प्यारा संसार मिला,
मेरे कंई जन्मों का सूनापन,
तुम्हारी गोद में आकर मुझे चैन मिला,
खुश हूँ माँ मै तुमको पाकर,
नहीं ईश्वर से है मुझे कोई और गिला,
तुम हो मंदिर की एक मूरत के जैसे,
मुख देखकर तुम्हारा ऐसा लगे,
तुम हो ईश्वर की एक सूरत हो जैसे ,
जिस ने ना कद्र की घर बैठे ईश्वर की,
समझो उसकी किस्मत सोई है,
बिताई है हर रात जागकर,
राम जाने वो कितनी रातें चैन से सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
माँ इस जग में तेरे जैसा ना कोई है,
*    *       *        *          *
तेरी दुआओं में वो शक्ति है माँ,
जो मुख मोड़ दे गर्म हवाओं का,
जहाँ कोई असर ना हो दवाओं का,
वहाँ असर दिखे तेरे मुख से निकली दुआओं का,
मैं छू लूं ये आसमान सारा,
तेरे दिल का ये ही अरमान है माँ,
तुम हो घर की जान हमारे,
तेरे हाथों में है पूरे घर की कमान माँ,
तेरा आँचल इतना विशाल है,
तुम रखती हो उसमें सब सुख -दुख छिपाकर,
तुम अपनी प्यार की छाया से,
हर वक्त रखती हो हमारा हौंसला बढ़ाकर,
उस मिट्टी को मैं सर से लगाऊं,
जो तुम्हारे पाँव को छूकर आई है,
बिताई है हर रात जागकर,
राम जाने वो कितनी रातें चैन से सोई है,
वो जब तक जिए दुआएं दे,
माँ इस जग में तेरे जैसा ना कोई है,
*     *       *        *        *













तेरा

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home